शख्स का मोबाइल छीनकर भागा बंदर, कॉल आया तो कान में लगा लिया फोन, देखिए video
Jan 07, 2023, 13:55 PM IST
सतना जिले के मैहर में इन दिनों बंदरों का आतंक छाया हुआ है. अब तक फल, किराना, खाद्य सामग्री को झपटने वाले बंदर अब लोगों का मोबाइल भी छीनकर भागने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला आज कटरा बाजार में सामने आया. जहां बंदर मोबाइल छीनकर एक ऊंचे भवन की मुंडेर पर बैठ गया. फिर बंदर स्मार्ट फोन से खेलने लगा. इसके बाद मोबाइल में घण्टी बजते देख बंदर को मोबाइल से बात करते हुए कान में लगा लिया. बंदर का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. बंदर की इस हरकत से बाजार में राहगीरों की भीड़ लग गयी. वहीं जिसका मोबाइल था, उसका लगभग 20,000 का नुकसान हो गया. देखिए VIDEO