Bandar Ka Video: रेल ऑफिस में टिकट काटने लगा बंदर, फाइल में खंगाली ये जानकारी
Bandar Ka Video: सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @heavy_locopilot ने एक बंद का वीडियो शेयर किया है. इसमें बंदर किसी रेलवे ऑफिक के टिकट काउंटर में दिख रहा है. कुछ समय बाद वो फाइलें खंगाल रहा है. वीडियो को देख लोग इसे रेल ऑफिस में बंदर की स्ट्राइक बता रहे हैं और गजब शेयर कर रहे हैं. आप भी देखें फनी वीडियो.