Monkey Video: बुजुर्ग की मौत पर बहुत रोया बंदर, अर्थी से लिपटा, श्मशान घाट तक गया, देखिए इमोशनल वीडियो
monkey love Video: यूपी के अमरोहा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग की मौत के बाद एक बंदर न सिर्फ अर्थी के पास दिनभर बैठा रहा, बल्कि अंतिम संस्कार में भी वो शामिल हुआ. बताया जाता है कि बंदर को शख्स से काफी लगाव हो गया था, लेकिन मौत के बाद वो काफी उदास हो गया. बताया जाता है कि बुजुर्ग रामकुंवर बंदर को खाना खिलाते थे.