Monkey Viral Video: तांबे का लोटा सिर में फंसाकर पेड़ पर चढ़ा बंदर, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Monkey viral video: पानी की तलाश में गांव पहुंचा बंदर उस वक्त मुसीबत में फंस गया, जब बंदर ने पानी के लिए एक लोटे में अपना सिर घुसा दिया. फिर क्या था लोटा बंदर के सिर में फंस गया. मामला धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र के ग्राम देउरपारा का है. बंदर के सिर से लोटा को निकालने के लिए ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पडी. देखिए Video