Monkey Viral video: इस बंदर पर था 21 हजार का इनाम, 30 से ज्यादा लोगों पर कर चुका हमला
monkey caught viral: राजगढ़ में कोहराम मचाने वाला 21,000 का इनामी बंदर अब रीजनल वाइल्ड लाइफ टीम के पिंजरे में कैद हो गया है. राजगढ़ नगर मे काफ़ी दिनों से परेशान कर रहे, इस उत्पाती बंदर ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा था. करीब 30 से अधिक लोगों को घायल कर चुके इस बंदर को बड़ी ही मशक्कत के बाद बाहर से आई वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने लोगों की मदद से पकड़ लिया.