यहां बंदर और कुत्तों ने मचाया आतंक, कोई सड़क पर काट रहा तो कोई घर में घुस रहा VIDEO
Sep 10, 2022, 23:33 PM IST
सिवनी नगर के बारापत्थर क्षेत्र में इन दोनों बंदरों और कुत्ते का आतंक है. बंदर लोगों की घर में घुस कर जहां नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं कुत्ते सड़क पर आतंक मचा रहे हैं नगरवासी इन दोनों कुत्ते और बंदर के आतंक से भयभीत नजर आ रहे हैं विगत दिनों कुत्ते के काटने के लिए घटनाएं क्षेत्र में हो चुकी है लेकिन इस ओर प्रशासन द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है. Video