मस्ती की पाठशाला! इस स्कूल में घुसे बंदर, प्रिंसिपल कुर्सी छोड़कर भागे, देखिए video
Jul 28, 2021, 10:10 AM IST
ग्वालियर जिले के 26 जुलाई को एक सरकारी स्कूल में स्कूल खुलते ही बंदरों का दल पहुंच गया. बंदरों ने प्रिंसिपल की कुर्सी पर कब्जा कर लिया, तो वहीं स्टाफ के सिर पर भी नाचते दिखाई दिए. इन उत्पाती बंदरों ने स्कूल में आए दो लोगों को काट भी लिया है. प्रिंसिपल ने बंदरों को पकडने के लिए वन विभाग से संपर्क करने की बात कहीं है. स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों ने बताया कि बंदरों का ये दल अक्सर आता है, उत्पात मचाने के साथ ही ये बंदर लोगों को काटकर घायल भी कर देते हैं. देखिए video