Chhattisgarh Weather: कोरबा में पहली बारिश से झूमे रहवासी, बादलों के बरसते ही भीगते-बलखाते हुए VIDEO में कैद
Korba News: छत्तीसगढ़ में मानसून मेहरबान हो गया है. शुक्रवार को कोरबा में मानसून की पहली बारिश हुई. जोरदार बारिश देख बच्चे सड़कों पर निकल गए और जमकर मस्ती की. कहीं कोई साइकिल चलाता नजर आया तो कहीं बच्चों की टोली बरसते पानी में भीगती हुई नजर आई. इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है. देखें बच्चों की अठखेलियों और मस्ती का वीडियो-