मध्य प्रदेश में इस साल देर से दस्तक देगा मानसून, चक्रवाती तूफान बीपरजाय बना दक्षिण-पश्चिम मानसून की राह में रोड़ा
Jun 07, 2023, 11:33 AM IST
MP Weather Udate: मध्य प्रदेश में इस साल मानसून देर से दस्तक देगा. बता दें कि चक्रवाती तूफान बीपरजाय दक्षिण-पश्चिम मानसून की राह में रोड़ा बना रहा है. साथ ही बता दें कि अब 8 से 10 जून के बीच केरल में दस्तक देने का अनुमान लगया जा रहा है. बताया जा रहा है मप्र में 20 जून के बाद ही मानसून आएगा. इस बीच प्रदेश का तापमान बढ़ सकता है,गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.