70 से ज्यादा लोगों को कौवे ने मारी चोंच, जानिए आखिर ऐसा क्यों किया VIDEO
Jul 23, 2022, 13:50 PM IST
नर्मदापुरम: पिपरिया के झूमर कांप्लेक्स के सामने शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. यहां कई राहगीरों को कौवे के गुस्से का सामना झेलना पड़ा. जिस वजह से दुकानदारों को एक कौवे के कारण सिर पर स्टूल, कुर्सी, कपड़े की पोटली रखकर काम करने को मजबूर होना पड़ा. क्योंकि यहां लगे पीपल के पेड़ पर रहने वाले एक कौवे को गुस्सा आ गया था. वहीं कौवे से एक चिड़िया गुस्सा थी. कौवा वहां से निकलने वाले राहगीरों को टोंच मारता तो चिड़िया कौवे को चोंच मारकर भगा देती. इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया. देखिए Video