MP News: गोलीबारी से दहला मुरैना, दो पक्षों की लड़ाई में 6 की मौत 7 घायल, देखिए VIDEO
May 05, 2023, 14:51 PM IST
मध्यप्रदेश के मुरैना (Morena) जिले में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में भयकंर गोलीबारी हो गई. इसमें अब तक 6 लोगों की मौत और 7 घायल हो गए है. ये पूरा मामला मुरैना ज़िले के पोरसा के ग्राम लेपा में हुआ है. बताया जा रहा है कि 2011 में भी इन्हीं दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, उसमें 1 की मौत हुई थी. लेकिन इस बार मामला औऱ ज्यादा बढ़ गया है.