BJP विधायक ने दी बिजली चोरी की छूट, बोले- विभाग को मैं देख लूंगा, देखें Video
Jul 11, 2021, 19:00 PM IST
मध्य प्रदेश में बीजेपी MLA का विवादित बयान सामने आया. मुरैना से BJP विधायक सुबेदार सिंह राजोधा ने क्षेत्र में एक जनसभा आयोजित की. यहां बिजली से संबंधित जनता की समस्या पर विधायक ने कहा कि आप पोल से तार काटकर उन्हें जोड़िए और अपने लिए बिजली का इंतजाम कीजिए. बिजली विभाग को वो देख लेंगे. इस घटना का Video Viral होने लगा है, यहां देखिए video