ये भैंसा खाता है काजू-किशमिश-बादाम, मालिक को हर महीने कमाकर देता है 7 लाख रुपए
Nov 12, 2022, 14:22 PM IST
मुरैना में आयोजित कृषि मेले में आए हुए दो भैंसा किसानों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बता दें इन दोनों भैंसों की कीमत दस-दस करोड़ रुपए है. यही नहीं इन भैंसों की खास बात यह है कि इन भैंसों से भैंसा मालिक को हर महीने तकरीबन 7 लाख की आमदनी हो जाती है. भैंसा मालिक द्वारा भैंसों का विशेष रखरखाव भी किया जाता है. एक भैंसे पर प्रतिदिन तकरीबन ₹7000 तक का खर्च आता है, तो वहीं इन दोनों भैंसों को हरियाणा से लाया गया हैं. यही नहीं अपने भैंसों के कारण भैंसा मालिक को पदम श्री अवार्ड भी मिल चुका है और अधिक जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो...