मुरैना में नहर में पलटी बस, दर्जनों घायल, 2 की मौत
Jun 15, 2022, 22:50 PM IST
फलदान लेकर जा रहे ग्रामीणों सहित बस नहर में पलट गई. घटना में बस में बैठे दर्जनों लोग घायल हो गए. घटना में अभिलाख सिंह सिकरवार और चिराग सिंह निवासी खाण्डौली की मौत हो गई. बता दें कि फल दान मुरैना के गांव खाण्डौली से श्योपुर जा रहा था. ये हादसा झुंडपुरा के पास सिंगरोली माता की पुरानी पुलिया पर हुआ. वर्तमान समय में नहर में पानी नहीं होने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घायलों और मृतकों को कैलारस अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मुरैना ले जाया गया. मामले की चिन्नौनी थाना क्षेत्र की झुंडपुरा चौकी पुलिस कार्रवाई कर रही है.