VIDEO: दूल्हे को मिल रहे थे 25 लाख रुपये कैश, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा, तारीफ करेंगे आप
Morena Video: मुरैना के अटार गांव समाज सेवी सौरभ सिंह सिकरवार का रिश्ता भिण्ड से तय हुआ था. जब सौरभ का फलदान और टीका चढ़ाया जा रहा था तब लड़की वालों की तरफ से 25 लाख रुपए नगद राशि दूल्हे के हाथों में रखी गई. तभी दूल्हा बने सौरभ ने थाल में रखे पच्चीस लाख रुपए में से एक पांच सौ रुपए का नोट उठाकर अपने माथे से लगा लिया और पूरे रुपए लड़की वालों को वापस कर दिए. सौरभ ने कहा कि - मैं दहेज नहीं लूंगा. दहेज प्रथा एक अभिशाप और बुराई है. देखिए VIDEO