Morena Video: CNG लाइन बिछाने वाले गोदाम में लगी भीषण आग, दूर तक उठे धुएं के गुबार
रंजना कहार Wed, 12 Jun 2024-1:13 pm,
Morena Video: मुरैना में सीएनजी लाइन बिछाने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सीएनजी लाइन बिछाने का गोदाम बागचीनी थाना क्षेत्र के एमएस रोड पर स्थित है. आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें आसमान में दूर तक दूर तक दिखाई दी.