Viral Video: चोरी का लाइव वीडियो, मास्टर Key से तोड़ा ताला, फिर बाइक ले उड़े चोर
Morena Viral Video: मुरैना में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. चोरों ने ऑफिस के बाहर खड़ी बाइक चुरा ली. दो चोर मोटरसाइकिल पर आए थे. एक चोर सड़क पर खड़ा होकर देखता रहा जबकि दूसरा चोर मास्टर की (चाबी) से लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 44 नंबर का मामला, चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.