Morena News: चंबल में डकैती कर भागा था बदमाश, राजस्थान दबिश देने पहुंची पुलिस के साथ ये हुआ
Morena News: मुरैना में मशहूर सराफा कारोबारी अतुल ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस ने राजस्थान के मोरोली गांव में दबिश दी. पुलिस को आता देख मुख्य आरोपी वंन्टू गुर्जर चंबल में कूदकर भागने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने आरोपियों के घरों में तोड़फोड़ की और आरोपियों के परिवार के 9 सदस्यों से पूछताछ की और उन्हें मुरैना लाया गया है. पुलिस आरोपियों को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन उनके दो ट्रैक्टर और तीन मोटरसाइकिलें जब्त कर मुरैना ले आई. पुलिस ने आरोपियों पर इनाम बढ़ाकर 30-30 हजार रुपये कर दिया है.