Morena News: मुरैना में मिला तेंदुए का शव, इस तरह से हत्या की आशंका, जांच शुरू
Morena News: मुरैना जिले के कैलारस नैपरी नदी के पुराने पुल पर एक तेंदुए का शव मिला है. मृतक तेंदुआ के गले में तार का फंदा लगा हुआ है. ये घटना पहाड़गढ़ वन क्षेत्र के अंतर्गत की है. सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. वन अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि वन जीव की हत्या की पुष्टि होती है तो शिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. मुरैना जिला मुख्यालय से वन मंडल अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.