Morena News: कैलारस में तोड़ दी महाराणा प्रताप की मूर्ती, आवारा तत्वों का CCTV VIDEO आया सामने
Maharana Pratap Statue Vandalized: मुरैना के कैलारस में कल देर रात क्षत्रिय समाज के महान सम्राट महाराणा प्रताप की मूर्ति को आवारा तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया. इसका जिसका सीसीटीवी वीडयो सामने आया है. इसके विरोध में आज सुबह से कैलारस में क्षत्रिय महासभा के लोगों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग खी कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए. मूर्ति तोड़े जाने की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने महाराणा प्रताप की दूसरी मूर्ति स्थापित करा दी. सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स को कैलारस में तैनात किया गया है.