Morena Plane Crash: मुरैना SP आशुतोष बागरी ने बताए ताजा हालात, एक पायलट के मिले अवशेष
Jan 28, 2023, 14:22 PM IST
Morena Plane Crash: आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर (Gwalior) से उड़े थे, जो मध्य प्रदेश (Helicopter Crash IN Madhya Pradesh) के मुरैना में हादसे का शिकार हो गए. ये हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के बेडे में शामिल सुखोई-30 (Sukhoi 30 Crash) और मिराज 2000 (Mirage 2000) हैं. हादसे पर SP,मुरैना आशुतोष बागरी ने बताया कि एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था. 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया. एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं. विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं, जिसके बारे में पता किया जा रहा है