Morena: डकैत गुड्डा गुर्जर की रीढ़ टूटी! 2 खास गुर्गे पुलिस के हत्थे चढ़े
Nov 07, 2022, 17:19 PM IST
Gudda Gurjar Latest News: मुरैना की नूराबाद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए इन डकैतों के नाम खलीफा और हरिया गुर्जर बताए गए हैं.दोनों ही डकैतों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने दोनों डकैतों की गिरफ्तारी लोहागढ़ गांव के जंगलों से की है. बता दें कि नूराबाद और पहाड़ गढ़ के जंगलों में लगातार मुरैना पुलिस ₹60000 के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की तलाश में जुटी है.पुलिस को गुड्डा गुर्जर तो नहीं मिला लेकिन उसकी की गैंग के 2 सक्रिय सदस्य उसके हाथ लग गए.