स्वास्थ्य कर्मी ने घाव में लगा दिया गर्भ निरोधक का रैपर, मुरैना के पोरसा का मामला
Aug 20, 2022, 22:33 PM IST
मुरैना में स्वास्थ्य अमले का एक कारनामा सामने आया है. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने घायल महिला के सिर पर बैंडेज की जगह कंडोम का रैपर चिपका दिया और ऊपर से पट्टी बांध दी. महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, यहां डॉक्टरों ने पट्टी खुलवाई तो हक्के-बक्के रह गए. मामले में वार्ड बॉय को हटा दिया है. साथ ही सीएमएचओ ने जांच के निर्देश दिए हैं.