Mosquito Day: विश्व मच्छर दिवस पर जानें कैसे बढ़ती है इनकी आबादी, देखें अंडे देने का Video
Aug 20, 2022, 15:44 PM IST
विश्व मच्छर दिवस ( World Mosquito Day 2022 )- आप सोचते होंगे कि मच्छरों (Mosquitoes lay eggs) की तादात कैसे इतनी तेजी से बढ़ जाती है. आज हम आपको एक ऐसा वीडियो (Mosquitoes lay eggs video) दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको पता चल जाएगा कि मच्छरों की तादात इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है. मच्छर का अंडा देते हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि कुछ ही पलों में मच्छर कई सारे अंडे दे देता है. आपको जानकर हैरानी होगी एक बार में मच्छर 500 से ज्यादा अंडे देता है.