बाप की चिंता में दुबली क्यों होती हैं बेटियां! बच्ची का video हो रहा वायरल
Oct 09, 2022, 16:48 PM IST
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्ची अपने पिता के काम करने और समय पर खाना ना खाने से दुखी दिखाई दे रही है और रो रही है. बच्ची रोते हुए कह रही है कि पापा बस काम-काम करते हैं और शाम में खाना भी नहीं खा पाते. बच्ची का यह क्यूट वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. बच्ची का अपने पिता के लिए जो प्यार है, लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.