ये डॉगी है `बाबू भैया` का चेला! Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Sep 28, 2022, 18:12 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक डॉगी अपने मालिक के साथ बैठा है और दूसरे डॉगी पर भौंक रहा है. हैरानी की बात ये है कि जब मालिक डॉगी को छोड़ देता है तो वह शांत हो जाता है लेकिन जैसे ही मालिक फिर से डॉगी को पकड़ता है तो डॉगी फिर से दूसरे डॉगी पर भौंकना शुरू कर देता है. डॉगी की इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यह डॉगी हेराफेरी वाले बाबू भैया का फैन लग रहा है जो लड़ाई के वक्त बोलते हैं कि तू पकड़ मेरे को...