Video देखकर आप भी भ्रम में ना पड़ जाएं तो कहिएगा! खूब हंसेंगे
Jul 21, 2022, 23:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक व्यक्ति भट्टी के पास खड़ा हुआ है और सांस अंदर ले रहा है और छोड़ रहा है. इस व्यक्ति ने ऐसी टीशर्ट पहनी हुई है, जिस पर चिंपैजी की तस्वीर छपी हुई है. ऐसे में आदमी के सांस लेने और छोड़ने से ऐसा लग रहा है कि चिंपैंजी भट्टी पर फूंक मार रहा है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.