Most viral video: आज तक नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा पुल जो तैरता है पानी पर
May 12, 2023, 12:24 PM IST
Floating Bridge China Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक गाड़ी एक अनोखे पुल से गुजर रही है जो पानी पर लगातार तैर रही है. ये अनोखा पुल चाइना के Shiziguan प्रांत में घाटी में बहती नदी पर बना हुआ है. यह पुल नदी पर तैरता दिखाई देता है और गाड़ियां सरपट इस पर दौड़ती नजर आती हैं. देखकर इस अनोख पुल का शानदार नजारा.