Fight With Snake: बेटे के लिए सांप से लड़ गई मां..! फिर वायरल हुआ पुराना वीडियो; बहादुरी से यूजर्स हैरान
May 22, 2023, 07:22 AM IST
Mother Fight With Snake: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक मां अपने बच्चे को बचाती नजर आ रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा दरवाजे के पास खेल रहा था. वहीं एक सांप भी था. बच्चा सांप की ओर जाता है और जैसे ही मां देखती ही वो फौरन सांप के पास जा कर अपने बच्चों बच्चा लेती है. हालांकि, ये वीडियो पुराना है एक बार फिर वायकल हो रहा है.