मां-बेटे के खूबसूरत डांस ने इंटरनेट को किया बेहाल, यूजर्स बोले! वाह
Nov 03, 2022, 21:55 PM IST
Mother-Son dance: सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो (video) तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. इस वीडियो में मां-बेटे (mother and son) की एक जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. जिसमें एक लड़का अपनी मां के साथ इंस्टा की ट्रेनिंग लिरिक् पर मजेदार डांस कर रहा है. हर कोई मां बेटे के डांस की तारीफ कर रहा है. रात के अंधेरे में मां-बेटे का खूबसूरत डांस यूजर्स के दिल को खूब लुभा रहा है. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...