दुर्ग में किया जाएगा मोतीलाल वोरा का अंतिम संस्कार, MP-छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
Dec 22, 2020, 00:10 AM IST
कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का कल (22 दिसंबर) को उनके गृह जिले दुर्ग में अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 8 बजे दिल्ली से उनकी पार्थिव देह दुर्ग लायी जाएगी. जिसके बाद सुबह 10 बजे दुर्ग के राजीव गांधी भवन में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. बताया जा रहा है कि मोतीलाल वोरा के अंतिम संस्कार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कमलनाथ भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्ग पहुंच सकते हैं.