Mountain Deer Dance: लैला गाने पर पहाड़ी हिरण का डांस, वायरल हुआ कुलांचे भरने का वीडियो
Jan 12, 2023, 06:55 AM IST
mountain deer dancing: एक साल पहले सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था. वो ठंडियों के दिनों एक बार फिर वायरल हो रहा है. वीडियो में लैला गाने (Laila Song) पर दो हिरण भी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में टोनी का गाना 'लैला' बज रहा है. आप भी देखिए खूब पसंद किए जा पहे एक साल पुराने वीडियों को...