Mouse Deer Video: रात को दिखा दुनिया का सबसे छोटा हिरण, देख लीजिए क्या कर रहा था VIDEO
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में माउस डियर की तस्वीर ट्रेप कैमरे में कैद हुई है. भारत में पाए जाने वाले हिरणों की 12 प्रजातियों में से माउस डियर विश्व में सबसे छोटे हिरण समूह में से एक है. भारतीय माउस डियर (Mosechiola indica) रहवास विषेश रूप से घने झाड़ियों व नमी वाले जंगलों में पाए जाते है. देखिए VIDEO