MP 10th Board Topper 2023: इंदौर के मृदुल ने किया 10th बोर्ड में टॉप, पैरेंट्स ने बताया सफलता का राज
May 25, 2023, 17:34 PM IST
MP 10th Board Topper 2023: शिव शर्मा/इंदौर: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा (MP 10th Board Topper 2023) में टॉप किया है. मृदुल के माता पिता ने बताया कि पढ़ाई में सकारात्मक सोच और मेहनत ही उसकी सफलता का राज है. इसके अलावा मृदुल घर के काम में अपनी मम्मी की हेल्प भी करता था. मृदुल इन दिनों लखनऊ में अपनी नानी के घर पर है. मृदुल की टीचर ने वीडियो कॉल कर टॉपर होने की बधाई दी.