Gwalior Ambedkar Mahakumbh: अंबेडकर महाकुंभ CM शिवराज सिंह, सिंधिया, तोमर समेत कई मंत्री होंगे शामिल
Apr 16, 2023, 12:54 PM IST
Gwalior Ambedkar Mahakumbh: मध्यप्रदेश में अंबेडकर के जरिये दलितों को साधने नें जुटी सरकार,ग्वालियर में आज अंबेडकर महाकुंभअंबेडकर महाकुंभ में सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. सिंगल क्लिक से ग्वालियर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 61 करोड़ 43 लाख रूपए लागत के छात्रावास का होगा. लोकार्पण और भूमि-पूजन पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना,संत रविदास स्व-रोजगार योजना और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना के तहत हितग्राहियों को किया जाएगा.