MP: मानवता फिर शर्मसार, नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर शव खींचकर ले गए परिजन VIDEO
Feb 04, 2023, 09:22 AM IST
मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था (Mp Health system) का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिला अस्पताल (sidhi District Hospital) में एक आदिवासी मजदूर (Adivasi Labour) की मौत हो जाती है, लेकिन उसे शव वाहन नहीं मिलता है तो परिजन ठेले पर उसका शव लेकर जाते है. शर्मसार कर देने वाला सीधी जिले का है. देखिए Video