MP में जिसने जीती यह विधानसभा सीट, उसी की बनी सरकार, Video में देखिए रोचक किस्सा
Sep 26, 2023, 21:03 PM IST
Nepanagar Political Myth: मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र से सटी नेपानगर विधानसभा सीट से एक अनोखा सियासी मिथ जुड़ा है, दरअसल, इस सीट पर पिछले 46 सालों से जो भी पार्टी चुनाव जीतती है सूबे में सरकार उसी की बनती है. हम आपको नेपानगर विधानसभा सीट से जुड़े इसी सियासी मिथ के बारे में बताएंगे. इस वीडियो में आपको इस मिथक से जुड़ी रोचक जानकारी मिलेगी.