MP Assembly Election: दिग्विजय सिंह के पोते ने कायस्थ समाज को किया संबोधित, तारीफ में दादा ने कह दी ये बात
Jun 12, 2023, 11:39 AM IST
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress)दोनों पार्टी ने अपनी ताकत झोंक दी है. इसी बीच सूबे के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की तीसरी पीढ़ी की राजनीति में एंट्री हो गई है. बता दें कि दिग्वजिय सिंह के पोते सहस्त्रजय (Sahastra Jai Viral Video )ने राघौगढ़ में कायस्थ समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में भाषण दिया. जिसका वीडियो वायरल है. पोते के तारीफ में उनके दादा ने कहा कि मेरा पोता सहस्रजय लगता है पिता व दादा से भी आगे निकल गया, इस उम्र में हमने कभी भाषण देने का सोचा भी नहीं था. हे प्रभु नज़र ना लगे.