MP Election 2023: कटनी की जनता का छलका दर्द, बुनियादी सुविधाओं की कमी पर सत्ता से सवाल, विपक्ष से पूछा प्लान
Janta Express: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Chunav 2023) को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पिछली बार जैसी गलती नहीं करना चाहती, इसलिए पार्टी इस चुनाव में पूरा फोकस महाकौशल पर कर रही है. अगर हम महाकौशल के कटनी जिले की बात करें तो यह महाकौशल का एक महत्वपूर्ण जिला है और एक औद्योगिक शहर है. जिले की राजनीति की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 4 में से 3 सीटों पर सफलता मिली थी. कटनी शहर सीट यानी मुड़वारा सीट पर कई चुनावों से बीजेपी का कब्जा हैस तो आइए यहां की जनता से बात करते हैं और जानते हैं यहां के राजनीतिक समीकरण और मुद्दे...