MP Election 2023: भगवा पर छिड़ी सियासी जंग चुनाव से पहले, फिर `भगवा` याद आया !
Mar 24, 2023, 13:44 PM IST
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election)होना है. जिसको लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. भोपाल में विप्रजनों ने कमलनाथ से मुलाकात की जहां पर उनका स्वागत भगवा रंग का शॅाल ओढ़ाकर किया. इसके बाद एक बार फिर भगवा को लेकर सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Paradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर भगवा को लेकर सियासत हो रही है. बीजेपी कमलनाथ पर जमकर हमला कर रही है और भगवा धारण करने पर उन्हें नौटंकी बता रही है. एमपी में भगवा किसका मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है. देखिए वीडियो.