MP Chunav: महाकौशल में इस बार कैसा रहेगा वोटिंग का ट्रेंड, Zee mpcg पर देखिए हर अपडेट
Nov 10, 2023, 18:48 PM IST
MP Chunav: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. महाकौशल अंचल में इस बार वोटिंग का क्या ट्रेंड रहेगा, इसकी जानकारी आपको Zee mpcg पल-पल पहुंचाता रहेगा. कमलनाथ और राकेश सिंह जैसे दिग्गज नेता इसी अंचल से चुनाव लड़ रहे हैं.