MP Banana Festival 2024: बुरहानपुर में केले से बनी मिठाईयों की हो रही चर्चा, पेस्ट्री ने भी खींचा ध्यान
MP Banana Festival 2024: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में अनूठा दो दिवसीय केला उत्सव मनाया जा रहा है. 20 और 21 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में केले से बने कई अनोखे उत्पाद पेश किए गए. सबसे ज्यादा ध्यान केले से बनी मिठाईयों-पेस्ट्री ने खींचा. वहीं इस महोत्सव में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस और सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी शामिल हुए. वहीं सीएम ने भी चिट्ठी लिखकर की आयोजन की तारीफ की है. देखिए video