MP बना रणजी ट्रॉफी का विजेता, हेलिकॉप्टर में ही झूम उठे CM शिवराज
Jun 26, 2022, 16:05 PM IST
23 साल पहले जो सपना अधूरा रह गया था, वो अब पूरा हो गया है. मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती है. उसने 41 बार की चैंपियन मुंबई को 6 विकेट से हरा दिया. जीत के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी खुशी जाहिर की. वो हेलिकॉप्टर में झूमते नजर आए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि ''पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने RanjiTrophy2022 जीत कर कमाल कर दिया है, हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं. मैं टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.'' देखिए Video