MP Bhopal News: 3 दिन से आग की चपेट में भोपाल की आदमपुर कचरा खंती,लोगों को सांस लेना हुआ मुश्किल
Apr 05, 2023, 10:53 AM IST
MP Bhopal News: राजधानी भोपाल में आदमपुर कचरा खंती में 3 दिन से आग लगी हुई हैं आग को बुझाने के लिए 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां जुटीं हुई हैं 2 दिन पहले आग लगने की खबर निकल कर सामने आई थी. बताया जा रहा है की 6 से 7 एकड़ के क्षेत्र में पहाड़ी नुमा कचरे के ढेरों पर भीषण आग लगी हुई है, जिसका धुंआ कई किलोमीटर से उठता दिखाई देता है. आग को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम भोपाल की फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) प्रयास में जुटी हैं. देखिए वीडियो.