MP Board की 10वीं-12वीं बोर्ड के जारी, हाईस्कूल में लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं का परिणाम पिछले साल से कम
May 25, 2023, 13:11 PM IST
MP board 10th and 12th result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है. शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने जारी किया रिजल्ट. इस साल भी मध्य प्रदेश में लड़कियों ने अपना जलवा बिखेरा है. बता दें कि छिन्दवाड़ा की मौली नेमा 12वीं की टॉपर बनी हैं. मौली नेमा ने 494 नंबर प्राप्त कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हाईस्कूल में भी लड़कियों ने मारी बाजी है.लेकिन 12वीं का परिणाम पिछले साल से कम है. इस वीडियो में देखें कौन रहा 2nd टॉपर और 3rd टॉपर.