विद्यार्थियों का मानसिक तनाव दूर करने की M.P. Board की पहल, `बाते काम की जरिए` बच्चें होंगे मोटीवेट
Feb 04, 2023, 09:11 AM IST
बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) से पहले छात्रों को तनाव मुक्त (stress free) करने की पहल शुरू की गई है.'बातें काम की' (bate kam ki) के जरिए एमपी बोर्ड छात्रों को तनाव मुक्त करेगा.बता दें वीडियो बनाकर एमपी बोर्ड छात्रों को प्रेरित (motivated) करेगा यही नहीं अलग-अलग विषयों पर तनाव से दूर रखने के लिए वीडियो बनाया गया है. मध्य प्रदेश बोर्ड के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट जाकर छात्र इस वीडियो को देख सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...