MP Breaking News: कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघिन का शव मिला, मौत का कारण ये बताया गया
MP Breaking News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व में एक 2-3 साल की बाघिन की मौत हो गई है. बाघिन का शव पार्क के कान्हा परिक्षेत्र के खमेरपानी बीट के कक्ष क्रमांक 148 में गश्ती के दौरान कर्मचारियों को मिला. बाघिन का शव एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के प्रोटोकाल के अनुसार शव का परीक्षण और अंतिम संस्कार किया गया.