MP Budget 2023: बजट के दौरान सदन के बाहर हंगामा, कांग्रेस ने किया `शक्ति प्रदर्शन`
Mar 01, 2023, 12:08 PM IST
MP Budget 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। एक मार्च यानी आज शिवराज सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा आज सदन में पेपरलेस बजट पेश करेंगे. यह पहला ई-बजट होगा. बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे. हालांकि, सरकार के इस कदम पर विपक्ष ने एतराज भी जताया है. उनका कहना है कि इस नवाचार को शुरू करने से पहले सरकार को सभी विधायकों को ट्रेनिंग देनी चाहिए थी. देखिए पूरी खबर.