MP Budget 2023: बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं, संपत्ति की रजिस्ट्री में दी जा रही है छूट, जानिए पूरी खबर
Wed, 01 Mar 2023-12:59 pm,
MP Budget 2023: बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है. खेल विभाग का बजट बढ़कर हुआ 738 करोड़ रुपये, कोई नया टैक्स नहीं सीएम राइज स्कूल के लिए 3230 करोड़ रुपये का बजट. सरकार ने बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं किया. लाडली बहना योजना में 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. कन्यादान योजना में 80 करोड़ का प्रावधान किया है. वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 का प्रावधान किया गया है.