MP Pitai Video: बस कंडक्टर की ऐसी पिटाई, जान बख्श देने की मांगता रहा भीख लेकिन किसी ने तरस नहीं खाया
MP Viral Video: मध्य प्रदेश के गुनौर (Gunour) में दर्जनों बदमाशों ने एक बस को रोक कर कंडक्टर को निर्वस्त्र कर ऐसी पिटाई की कि जान की भीख मांगने पर आरोपी नहीं माने. बता दें कि, घटना के दो दिन बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.